Maharashtra News: नागपुर में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की. इस मुलाकात पर अब डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई है. शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए कि हमने इनके (फडणवीस) बारे में क्या-क्या शब्द इस्तेमाल किए थे.
मीडिया से बातचीत में एकनाथ शिंदे ने कहा, ''अच्छी बात है कि मुख्यमंत्री से तो हर कोई मिलते हैं विरोधी भी मिलते कई पक्षों के नेता मिलते हैं. लेकिन उन्हें खुद के गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि हमने इनके बारे में क्या शब्द इस्तेमाल किए थे. हमारी सरकार के ऊपर टीका-टिप्पणी करने वाले लोगों को आज अगर अच्छी बातें दिमाग में आती हैं तो अच्छा है.''
नागपुर में हुई उद्धव और फडणवीस की मुलाकात
नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मंगलवार को मुलाकात की. उद्धव ने इसे सद्भावना मुलाकात (कर्टसी मीटिंग) करार दिया था. बैठक की तस्वीरें भी सार्वजनिक हुई हैं जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उद्धव ने कहा था कि ''हम चुनाव नहीं जीत सके, महागठबंधन चुनाव जीत गया. इसलिए अब उम्मीद है कि महाराष्ट्र के हित में काम किया जाएगा."
2022 में उद्धव से अलग हो गए थे शिंदे
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 2022 में 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे से विद्रोह कर अलग गुट बना लिया था. इन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. इतना ही नहीं शिंदे ने शिवसेना के नाम और सिंबल पर भी दावा ठोका था और उद्धव ठाकरे के हाथ से पार्टी का नाम और सिंबल दोनों चला गया था. इस घटना के बाद से उद्धव लगातार शिंदे पर हमलावर रहे हैं. साथ ही वह बीजेपी पर अपनी पार्टी को तोड़ने का भी आरोप लगाते रहे हैं.
य़े भी पढ़ें- Sharad Pawar Meets PM Modi: शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, तस्वीरें आई सामने, किन मुद्दों पर हुई बात?