Maharashtra Latest News: फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नाम पर बने संस्थान में शिक्षकों और छात्रों से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. यह आरोप राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी मनसे ने लगाया है. एकता कपूर के नाम पर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में आइस इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस क्लास चलती है.
एकता कपूर के नाम से चलने वाला यह एक्टिंग इंस्टीट्यूट पर मनसे कामगार सेना के सचिव अनीश खंडागले ने पोलखोल हंगामा कर बड़ा आरोप लगाया है. मनसे का आरोप है कि एकता कपूर के संस्थान में कर्मचारियों को 3 से 4 महीने तक वेतन नहीं दिया गया है.
एकता कपूर के नाम पर दिया जाता है लालच - मनसे
अभिनय संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी कई महीनों तक वेतन नहीं दिया गया. मनसे ने यह भी आरोप लगाया है कि छात्रों को एकता कपूर के नाम पर लालच दिया जाता है. जमा राशि के रूप में पैसा लिया जाता है और पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद भुगतान नहीं किया जाता है. मनसे कामगार सेना के सचिव अनीश खंडागले ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर इस संस्थान द्वारा शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो मनसे इस संस्थान के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी.
पहले भी विवाद में आया है एकता कपूर का नाम
पिछले दिनों एकता कपूर और उनकी मां तब मुसीबत में फंस गई थीं जब उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. उनके एक शो में नाबालिग लड़की पर आपत्तिजनक सीन फिलमाने के आरोप लगे थे. यह शो एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' पर दिखाया जा रहा था. जिसके बाद 'ऑल्ट बालाजी' की ओर से बयान जारी किया गया था कि शोभा कपूर और एकता कपूर कंपनी के दिन-प्रतिदिन के काम में शामिल नहीं है. यह अलग-अलग टीमों द्वारा प्रबंधित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: अजित पवार ने अपने मंत्रियों को दिए जनता दरबार लगाने के निर्देश, जानें- कब-कब लगेंगे?