Pune News: 40 हजार रुपये के बदले ब्याज में साहूकार ने मांगे दो लाख, बुजुर्ग महिला को मांगनी पड़ी भीख
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें महिला की मासिक कमाई 17 हजार होने के बावजूद भी उसे भीख मांगने पर मजबूर किया जा रहा है.
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें महिला की मासिक कमाई 17 हजार होने के बावजूद भी उसे भीख मांगने पर मजबूर किया जा रहा है. दरअसल, 65 वर्षीय एक महिला साहुकार के चंगुल में फंस गई जिसके चलते उसकी सारी कमाई केवल कर्जा चुकाने में ही जाती रही और वह अपने जीवन यापन के लिए भीख मांगने पर मजबूर हो गई. लेकिन एक लोकल एक्टिविस्ट की मदद से महिला को साहुकार के चंगुल से छुड़ा लिया गया.
लोकल एक्टिविस्ट ने बताया, "महिला ने साहूकार से 40,000 रुपये लिए थे जिसका साहूकार ने 2,00,000 ब्याज बनाया था. इसलिए उसने महिला का पासबुक ले लिया और उसी से वह पैसा निकलता था. साहूकार 5-6 साल से उनका पैसा निकल रहा था. ''
महाराष्ट्र: पुणे में एक 65 वर्षीय महिला को अपनी आजीविका के लिए मजबूरी में भीख मांगना पड़ा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2022
लोकल एक्टिविस्ट ने बताया, "महिला ने साहूकार से 40,000 रुपये लिए थे जिसका साहूकार ने 2,00,000 ब्याज बनाया था इसलिए उसने महिला का पासबुक ले लिया और उसी से वह पैसा निकलता था।" (08.02) pic.twitter.com/6PV4ZoTDOG
एक्टिविस्ट के मुताबिक, महिला को महीने में 17,000-18,000 पेंशन मिलता है. पुणे नगर निगम में काम करने वाले सभी लोग साहूकार के चंगुल में आ गए थे. मैंने खड़क पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई. पुलिस ने FIR दर्ज़ करके आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार साहुकार ने महिला के खाते से अब तक 8 लाख रुपए से भी अधिक राशि निकाली है.
पोते के इलाज के लिए लिया था कर्ज
जानकारी के मुताबिक महिला ने करीब पांच साल पहले अपने पोते के इलाज के लिए दिलीप विजय से 40 हजार रुपए का कर्ज लिया था. हालांकि महिला ने बैंक से पैसे कर्ज लेकर साहुकार के पैसे लौटा दिए थे. लेकिन आरोपी ने महिला का फायदा उठाते हुए उसकी पासबुक व दो एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए. आरोपी महिला की पेंशन में से केवल कुछ पैसे ही महिला को देता था बाकि सारे पैसे स्वयं रख लेता था. इसी के चलते महिला को अपना दैनिक खर्च चलाने में समस्या आने लगी.
यह भी पढ़ें
Hijab Controversy: हिजाब को लेकर छिड़े विवाद पर बोले Aaditya Thackeray , 'यूनिफॉर्म पहनना है जरूरी '
Maharashtra Politics: NCP नेता नवाब मलिक बोले, 'महाराष्ट्र में ही नहीं केंद्र में आएगी MVA की सरकार'