Assembly Election Result 2023 Live: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने पांचों राज्यों में दावा ठोक दिया है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे सांसद संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा है कि बीजेपी का दावा मजाक है. राउत ने यह भी कहा कि अगर राजस्थान में बीजेपी को सफलता मिलती है तो इसका श्रेय वसुंधरा राजे को देना होगा. संजय राउत ने कहा, अगर बीजेपी ने पांचों राज्यों में दावा किया है तो हमें इसे मजाक के तौर पर लेना चाहिए.
क्या बोले संजय राउत?
ABP माझा के अनुसार, बीजेपी मिजोरम में कहीं नजर नहीं आ रही है, मिजोरम में कोई बीजेपी नहीं है, छत्तीसगढ़ में कोई बीजेपी नहीं है और तेलंगाना में भी कोई बीजेपी नहीं है. मध्य प्रदेश में अब बीजेपी ट्रेंड में चल रही है. बीजेपी अब तेलंगाना में चौथे स्थान पर है. तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है, उन्हें 10 सीटें भी मिलने की संभावना नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आएगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस समय मुकाबला है. अगर कांग्रेस और बीजेपी दो राज्यों में सफल होती हैं तो इसका श्रेय मोदी या शाह को नहीं दिया जाएगा. इसका श्रेय मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चव्हाण और राजस्थान में महारानी वसुंधरा राजे शिंदे को दिया जाता है. दोनों ने वहां सफलता हासिल की है.
आखिरी राउंड के नतीजा होगा साफ
मध्य प्रदेश में शुरुआती चुनावों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. ऐसी संभावना है कि बीजेपी लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा, कभी भी एकतरफा नतीजे नहीं आते. तेलंगाना में भी हमने एकतरफा नतीजे का विश्लेषण सुना. लेकिन अब भी शुरुआती रुझान यही हैं कि केसीआर और कांग्रेस के बीच टक्कर बनी हुई है. पच्चीस से तीस राउंड की वोटिंग होती है. अभी पांचवां राउंड चल रहा है, छठा राउंड चल रहा है. इसलिए मेरी स्पष्ट राय है कि आपको आखिरी दौर तक इंतजार करना चाहिए. इस संबंध में दोपहर डेढ़ बजे स्पष्ट परिणाम दिया जाएगा.
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का हाल
राजस्थान में बीजेपी के बहुमत पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा, नतीजा अभी साफ नहीं है. मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में जीतेगी. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का राज होगा. मिजोरम में एक क्षेत्रीय पार्टी सत्ता में आएगी. इन तीन नतीजों को छोड़ दें तो राजस्थान और मध्य प्रदेश में जबरदस्त टक्कर होगी. अब जो सामने है वो ट्रेंड है, उसे हम ट्रेंड कहते हैं. अक्सर रुझान कायम रहता है या नहीं. हमने बिहार देखा है. हमें यकीन है कि बीजेपी इन दोनों राज्यों मध्य प्रदेश या राजस्थान में से किसी एक में हारेगी.