Maharashtra Panchayat Election Result: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को हुए 271 ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दावा किया कि बीजेपी और उनके नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. गुरुवार को 238 ग्राम पंचायतों में चुनाव बिना पार्टी चिन्ह के हुए, जबकि 33 ग्राम पंचायतों में उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि “भाजपा और शिवसेना ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे गठबंधन ने नंबर एक के रूप में उभरने के लिए अच्छी बढ़त हासिल की है. हमने बिना ज्यादा तैयारी के चुनाव लड़ा...फिर भी, हमने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. यह दिखाता है कि लोगों ने हमें तहे दिल से समर्थन दिया है.” उन्होंने कहा कि “भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में निर्विवाद सफलता हासिल की है. बीजेपी पहले नंबर पर बनी हुई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में जीत हासिल करने वाले शिवसैनिकों की बात करें तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है. पाटिल ने यह भी कहा कि “भाजपा-शिवसेना गठबंधन के सत्ता में आने के बाद होने वाला यह पहला स्थानीय स्व-सरकारी निकाय चुनाव है. लोगों ने इस नए गठबंधन का समर्थन किया है."


Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में जल्द कैबिनेट विस्तार के मिल रहे संकेत, सीएम शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात


कांग्रेस नेता ने किया ये दावा


भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, जिन 238 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे, उनमें से 80 में बीजेपी की बढ़त है, जबकि शिंदे गुट 40 में आगे है. एनसीपी ने 53 ग्राम पंचायतों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि कांग्रेस को 22, 47 अन्य के खाते में गए थे. हालांकि, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हम इन आंकड़ों पर विवाद करते हैं, क्योंकि ग्राम पंचायत चुनाव पार्टी के प्रतीकों पर नहीं होते हैं. हम भी 50 फीसदी सीटों पर सफलता का दावा कर सकते हैं.'


राज्य चुनाव आयोग ने कुछ स्थानों पर चुनाव प्रक्रिया पर लगाई रोक


राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शुक्रवार को 25 जिला परिषदों और 284 पंचायत समितियों में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी. वार्डों के पुनर्गठन पर एमवीए सरकार के फैसले को उलटने के राज्य के फैसले के बाद यह रोक लगाई गई है. एसईसी ने बयान में कहा, "इन स्थानीय निकायों में चुनाव प्रक्रिया की नई तारीखों को आगे अधिसूचित किया जाएगा." निर्णय से रायगढ़, पुणे, सतारा, सांगली, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, जलगांव, बुलढाणा, कोल्हापुर, परभणी, हिंगोली, बीड, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर और गढ़चिरौली के जिला कलेक्टरों को अवगत करा दिया गया है.


Maharashtra News: ईडी की कस्टडी में संजय राउत, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में हुआ ये बड़ा बदलाव