Elections Result 2023: विधानसभा चुनाव नतीजों पर सीएम शिंदे की प्रतिक्रिया, बोले- 'पहले घर-घर मोदी कहते थे, अब...'
Assembly Election Results 2023: विधानसभा चुनाव के नतीजे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. जानिए सीएम शिंदे ने क्या कुछ कहा है.
Eknath Shinde on Election Results 2023: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बड़ा बयान सामने आया है. सीएम शिंदे ने कहा, 'पहले घर-घर मोदी कहते थे अब मन-मन मोदी हो गया है.' साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी झूठ बोलते है. सभी मुद्दों पर लोगों ने पीएम मोदी का साथ दिया है.
अमित शाह और मोदी जी की मेहनत काम आयी.'
क्या बोले सीएम शिंदे?
सीएम शिंदे ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'इससे एक बार फिर साबित हो गया कि लोकप्रियता में मोदी नंबर वन हैं.' कुछ लोग कह रहे थे कि मोदी का करिश्मा खत्म हो गया है. मोदी को बदनाम करने की कोशिश की. इन चुनावों में लोगों ने मोदी का समर्थन किया. मोदी के करिश्मे, लोगों के बीच लोकप्रियता ने फिर साबित कर दिया कि वह लोकप्रियता में नंबर वन हैं. राहुल गांधी ने विदेश में देश को बदनाम किया. मोदी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन एक साथ आया है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
सीएम ने कहा, पीएम मोदी द्वारा देश के लिए किए गए काम और अमित शाह द्वारा की गई योजना से एनडीए को बड़ी सफलता मिली है. घर-घर मोदी, मन-मन मोदी का परिणाम हम देख चुके हैं. नतीजा जनता के हाथ में है और जनता ने मोदी का साथ दिया है. दुनिया में मोदी लोकप्रियता के शिखर पर हैं. राहुल गांधी ने राजस्थान में किसानों से वादा किया था. उन्होंने कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया. 2014 में पीएम मोदी पर कई आरोप लगे लेकिन मोदी को चुना गया. बता दें, ताजा नतीजों के अनुसार, बीजेपी ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में काफी बढ़त बनाई हुई है, और कांग्रेस पीछे चल रही है.
ये भी पढ़ें: Election Results 2023: 'भले इन राज्यों में BJP जीत जाए, लेकिन 2024 में...', NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा दावा