Daya Nayak in Mumbai Police: ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के रूप में प्रसिद्ध पुलिस निरीक्षक दया नायक (Encounter Specialist Daya Nayak) का सोमवार को महाराष्ट्र के आंतकवाद निरोधक दस्ते (ATS) से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में स्थानांतरण कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि नायक और सात अन्य निरीक्षकों के स्थानांतरण से संबंधित आदेश महाराष्ट्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (स्थापना) द्वारा जारी किया गया. उन्होंने बताया कि नायक के अलावा निरीक्षक ज्ञानेश्वर वाघ और दौलत साल्वे को भी एटीएस से मुंबई पुलिस में स्थानांतरित किया गया है.


एटीएस में कई अहम जांच में दिया योगदान
नायक एटीएस में अपने समय के दौरान 2021 में ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन (Mansukh Hiran) की हत्या की जांच में शामिल थे. मनसुख की हत्या उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी कार की बरामदगी से जुड़ी थी. हालांकि एंटीलिया बम कांड और मनसुख हत्याकांड की जांच को बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को स्थानांतरित कर दिया गया था, एटीएस ने उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सबूत एकत्र किए थे जिन्हें हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपी बनाया गया था.


80 से अधिक गैंगस्टरों को मार गिराने का दावा
1995 बैच के पुलिस निरीक्षक, नायक ने 1990 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड गतिविधियों के चरम के दौरान ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के रूप में ख्याति प्राप्त की. उन्होंने अपने करियर के दौरान 80 से अधिक गैंगस्टरों को मार गिराने का दावा किया है. न्यूज़ 18 में छपी एक खबर के अनुसार, राज्य कैडर के 1995 बैच के अधिकारी, नायक मुंबई में महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद विरोधी दस्ते) के साथ थे और उपनगरीय जुहू में स्थित कुलीन बल की इकाई का नेतृत्व करते थे. विवाद का विषय रहे नायक को पहले अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: '...अब उन्हें हिंदू धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं', इस मुद्दे पर BJP नेता ने की उद्धव ठाकरे की तीखी आलोचना