Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील को ED ने हिरासत में लिया
प्रवर्तन निदेशालय ने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में अनेक याचिकाएं दाखिल करने वाले नागपुर के वकील के आवास पर छापे मारे.
![Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील को ED ने हिरासत में लिया Enforcement Directorate detains advocate Satish Uke following a raid at his residence in Nagpur Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील को ED ने हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/a9cd9f8a111f095debdc63f5833e53e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में अनेक याचिकाएं दाखिल करने वाले नागपुर के वकील के आवास पर बृहस्पतिवार को छापे मारे. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता सतीश उके के यहां पार्वती नगर इलाके में स्थित आवास पर सुबह छह बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कड़ी सुरक्षा के बीच छापे मारे.
सतीश उके ने देवेंद्र फडणवीस पर लगाया है ये आरोप
अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने भूमि खरीद फरोख्त मामले में छापे मारे हैं. उके ने बीजेपी नेताओं खासतौर पर फडणवीस के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की हैं. उन्होंने अपनी एक अर्जी में फडणवीस के खिलाफ चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने के लिए,आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी.
सतीश उके ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ने 2014 में झूठा हलफनामा दायर किया था और 1996 और 1998 में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी दो आपराधिक मामलों को छिपाया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)