Iqbal Kaskar in ED's Custory  प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहीम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेल में बंद कासकर के खिलाफ हाल ही में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया गया है.


अधिकारियों के मुताबिक कथित रंगदारी के कई मामलों में पहले से ही ठाणे की जेल में बंद कासकर को ताजा मामले में हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कासकर को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसने 16 फरवरी को उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था.






15 फरवरी को मांगी थी हिरासत


प्रवर्तन निदेशालय नये मामले में भगोड़े गैंगस्टर इब्राहीम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकता है. कासकर के खिलाफ नया मामला दर्ज होने और 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े छापेमारी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है.


इब्राहीम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से संबंधित परिसरों सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ईडी ने छापेमारी के बाद कुरैशी से पूछताछ भी की थी. ईडी का यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में अपनी स्वतंत्र खुफिया जानकारी के अलावा इब्राहीम और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.


 यह भी पढ़ें


Maharashtra: महाराष्ट्र में तंबाकू सेवन को लेकर आया चौंकाने वाला आंकड़ा, 13 से 15 वर्ष के इतने प्रतिशत बच्चे पीते हैं सिगरेट


Sharad Pawar Education: 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं शरद पवार, जानें कितनी की है पढ़ाई


Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार को बॉम्बे HC की फटकार, कहा- 'थानों में सीसीटीवी लगाने के नाम पर कर दिए 60 करोड़ रुपये बर्बाद'