(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: फ्लाई ऐश डंपिंग को लेकर मिल रही थी शिकायतें, Aaditya Thackeray बोले- पर्यावरण सबसे जरूरी
Maharashtra: पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे सोमवार को कापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन (KTPS) का दौरा करने पहुंचे.
Maharashtra: पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे सोमवार को कापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन (KTPS) का दौरा करने पहुंचे. आदित्य ठाकरे ने बताया, ''फ्लाई ऐश डंपिंग 4 फरवरी से ही बंद कर दिया गया था. आज स्थिति का जायजा लेने के बाद, हमने निर्देश दिया कि फ्लाई ऐश डंपिंग पाइपलाइन को तुरंत हटा दिया जाए और जिस स्थान पर राख डाली जा रही है, उसे साफ किया जाए. बिजली जरूरी है लेकिन हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो.''
उन्होंने कहा, ''हमें नंदगांव में फ्लाई ऐश डंपिंग के माध्यम से प्रदूषण के संबंध में शिकायतें मिली थीं, मैंने वीडियो भी इस बारे में पूरी जानकारी लेते हुए देखा था. लेकिन मुझे मैदान पर आकर वास्तविक स्थिति देखनी पड़ी, बैठक के बाद मैंने डंपिंग यहां बंद करने के निर्देश दिए.''
Fly ash dumping stopped from Feb 4. Today after taking stock of situation, we instructed that fly ash dumping pipeline be removed immediately &place where ash is being dumped be cleared. Electricity is necessary but we'll take care that environment isn't harmed: Aaditya Thackeray pic.twitter.com/8HcvGUqenZ
— ANI (@ANI) February 14, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले भी आदित्य ठाकरे को फ्लाई ऐश को लेकर लगातार शिकायत मिलती थी. इससेपहले उन्होंने कहा था कि नागपुर के लोगों द्वारा मिल रही लगातार फ्लाई एश के नंदगांव में डंप करने की शिकायत के बाद मैंने वहां के लोंगों और एनजीओ से बात की और इस समस्या को समझने की और इसके प्रभाव के बारे में बात की. साथ ही मैंने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने को भी कहा.
Maharashtra Environment Minister Aaditya Thackeray visits Nandgaon fly ash dump (Maharashtra State Power Generation Ltd) in Nagpur. pic.twitter.com/LbZCMUB32X
— ANI (@ANI) February 14, 2022
यह भी पढ़ें
Maharashtra: WhatsApp स्टेटस को लेकर हुआ विवाद, बेटी की सहेली के परिवार ने कर दी पीट-पीट कर हत्या