Maharashtra: पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे सोमवार को कापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन (KTPS) का दौरा करने पहुंचे. आदित्य ठाकरे ने बताया, ''फ्लाई ऐश डंपिंग 4 फरवरी से ही बंद कर दिया गया था. आज स्थिति का जायजा लेने के बाद, हमने निर्देश दिया कि फ्लाई ऐश डंपिंग पाइपलाइन को तुरंत हटा दिया जाए और जिस स्थान पर राख डाली जा रही है, उसे साफ किया जाए. बिजली जरूरी है लेकिन हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो.''


उन्होंने कहा, ''हमें नंदगांव में फ्लाई ऐश डंपिंग के माध्यम से प्रदूषण के संबंध में शिकायतें मिली थीं, मैंने वीडियो भी इस बारे में पूरी जानकारी लेते हुए देखा था. लेकिन मुझे मैदान पर आकर वास्तविक स्थिति देखनी पड़ी, बैठक के बाद मैंने डंपिंग यहां बंद करने के निर्देश दिए.''






आपको बता दें कि इससे पहले भी आदित्य ठाकरे को फ्लाई ऐश को लेकर लगातार शिकायत मिलती थी. इससेपहले उन्होंने कहा था कि नागपुर के लोगों द्वारा मिल रही लगातार फ्लाई एश के नंदगांव में डंप करने की शिकायत के बाद मैंने वहां के लोंगों और एनजीओ से बात की और इस समस्या को समझने की और इसके प्रभाव के बारे में बात की. साथ ही मैंने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने को भी कहा.






यह भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: Sanjay Raut का बड़ा बयान, कहा- Aaditya Thackeray की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना


Maharashtra: WhatsApp स्टेटस को लेकर हुआ विवाद, बेटी की सहेली के परिवार ने कर दी पीट-पीट कर हत्या


शिव सेना सांसद Sanjay Raut का बड़ा दावा, 'बहुत कर लिया बर्दाश्त, अब BJP के साढ़े तीन नेता जाएंगे जेल'