'जब अखिलेश यादव ने लोकसभा में इतनी सीटें जीतीं तो...', EVM पर प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान
EVM Controversy: प्रियंका चतुर्वेदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे शपथ ले रहे थे, तो उन्होंने कहा अगर ईवीएम नहीं होती तो शायद ज्यादा सीटें जीत सकते थे.
Maharashtra EVM Controversy: ईवीएम के मुद्दे पर शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने लोकसभा में इतनी सीटें जीतीं तो उन्होंने भी बोला कि अगर मैं 80 में से 80 सीटें भी जीत लूं, तो भी मुझे ईवीएम से परेशानी होगी क्योंकि हम जानते हैं कि इसमें हेराफेरी की जा सकती है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए कहा, "जब वे शपथ ले रहे थे, तो उन्होंने कहा अगर ईवीएम नहीं होती तो शायद ज्यादा सीटें जीत सकते थे. इसलिए यह कहना गलत है कि जब हम जीत रहे होते हैं, तो हम चुप रहते हैं, जब हम हार रहे होते हैं, तो हम बोलते हैं."
उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत का चुनाव आयोग इस बारे में बातचीत और बहस करने के बजाय इस तथ्य को पूरी तरह से खारिज कर देता है कि महाराष्ट्र का हर गांव नतीजों को चुनौती दे रहा है."
#WATCH | Delhi | On the EVM issue, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “When Akhilesh Yadav won so many seats in the Lok Sabha… he said that even if I win 80 on 80 seats, I will still have a problem with the EVM because we know they're up for manipulation. When Hemant… pic.twitter.com/zgDgupyNeA
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अमित शाह के बयान पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके अहंकार और उनके इस विश्वास का विस्तार है कि वे अजेय हैं. यह शर्म की बात है कि हमारे पास एक ऐसा गृह मंत्री है, जिसने बाबा साहेब के बारे में सबसे उपहासपूर्ण बयान दिया है."
उन्होंने कहा, "खेद व्यक्त करने के बजाय, वह कड़ी आलोचना करने की कोशिश कर रहे हैं और उन लोगों को नोटिस भेज रहे हैं, जिन्होंने (राज्यसभा में अमित शाह के भाषण का) वीडियो शेयर किया."