Maharashtra News: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पार्टी शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) के नेता और पूर्व पार्षद सुधीर सयाजी मोरे (Sudhir Sayaji More) की खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई (Mumbai) में घाटकोपर स्टेशन के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. इस घटना में एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है जिसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.


पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को सुधीर मोरे की मौत को लेकर यह जानकारी दी. सुधीर मोरे के बेटे की शिकायत के आधार पर एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधीर सयाजी मोरे (62) का शव शुक्रवार सुबह उपनगरीय मुंबई के घाटकोपर स्टेशन के पास पटरी पर पाया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोरे के आत्महत्या करने के पीछे के सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है. 


उपनगरीय ट्रेन के सामने कूद गए मोरे
मुंबई के पूर्व पार्षद मोरे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए रत्नागिरि के जिला संचार प्रमुख थे और वह उपनगरीय विक्रोली के पार्कसाइट क्षेत्र में रहते थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोरे को गुरुवार रात लगभग 11.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) जाने वाली तेज उपनगरीय ट्रेन के सामने कूदते देखा गया.


उकसाने के मामले में कुर्ला रेलवे पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोरे के बेटे की शिकायत पर कुर्ला रेलवे पुलिस थाने में एक महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महिला ने उसके पिता को मानसिक रूप से परेशान किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: नागपुर में 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, गर्म तवे, गर्म चाकू और सिगरेट से जलाया, घर पर बंद कर गए दूसरे शहर