Mumbai Crime News:  पंतनगर पुलिस ने दिल्ली के एक व्यक्ति को घाटकोपर के रहने वाले एक शख्स से 4.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आठ लाख रुपए का लालच देकर ठगे 4.5 लाख रुपए निहाल विहार के रहने वाले 28 वर्षीय संदीप गंगाराम शर्मा ने खुद को बीमा एजेंट बताया और आठ लाख रुपए की एक पॉलिसी के लाभ का लालच देते हुए घाटकोपर के रहने वाले शख्स से शुल्क, टीडीएस, जीएसटी आदि के नाम पर 4.5 लाख रुपए ऐंठ लिए.


आरोपी संदीप पर आईपीसी की धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. ठगी का शिकार हुए सईद गोटाड बीएमसी में काम करते हैं. गोटाड पर 9 फरवरी को किसी नीलम वर्मा का फोन आया, जिसने दावा किया कि वह गुरुग्राम में एक बीमा कंपनी से है.


21,700 रुपये की फिर पेमेंट ली
महिला ने गोटाड से कहा कि उन्होंने अधिशषे लाभ के तौर पर 8.52 लाख रुपए कमाए हैं और इन रुपयों को पाने लिए उन्हें 21,700 रुपए का भुगतान करना होगा. गोटाड ने महिला के कहने पर उसे 21,700 रुपए का भुगतान कर दिया.


पैसे ट्रांसफर करने के दो दिन बाद उन्हें किसी राकेश कुमार श्रीवास्तव का फोन आया जिसने उनसे, लाभ पर लगने वाले सर्विस टैक्स, जीएसटी और टीडीएस की मांग की और  इस प्रकार जालसाजों ने उनसे 4.13 लाख रुपए ऐंठ लिए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: होटल में किशोरी की हत्या कर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान


'रणबीर-आलिया की शादी की गेस्ट लिस्ट' के बहाने AAP का उद्धव ठाकरे पर हमला, जानें क्या आरोप लगाए