'तुम्हें जिंदगी की परवाह है या नहीं', लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर इस फैशन डिजाइनर को धमकी
Maharashtra Crime News: मझगांव डॉक में इलाके में रहने वाले फैशन डिजाइनर को फोन कर बदमाशों ने 55 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसे के इंतजाम के लिए 7 दिन का समय दिया. पुलिस ने केस दर्ज किया.
Fashion Designer Threatened in Mazgaon Dock: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ बढ़ गया है. इस गिरोह के नाम पर धमकियां मिलने लगी हैं. मझगांव डॉक में रहने वाले एक फैशन डिजाइनर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा फोन आया है. आरोपी ने उससे कथित तौर पर 55 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.
इस मामले को लेकर मुंबई के शिवडी थाने में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता जब घर पर था तो उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. उसने शिकायतकर्ता से 55 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी!
कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता को चेतावनी देते हुए पैसे का इंतजाम करने के लिए सात दिन का समय दिया. उसने कहा कि हमारे खिलाफ मत जाओ, आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं. क्या तुम्हें जीवन की परवाह नहीं है?
शुरुआत में शिकायतकर्ता ने धमकी भरे कॉल को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन, हाल की घटनाओं के बाद एक परिचित ने उन्हें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी.
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
इसके बाद फैशन डिजाइनर ने नजदीकी शिवडी पुलिस स्टेशन पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के संबंध में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 16वें आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान गौरव अप्पुने (23) के रूप में हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गौरव ने हत्या की योजना बनाने के लिए कई बार अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या के चश्मदीद को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक