Maharashtra Female Leopard Rescue: महाराष्ट्र में एक मादा तेंदुए (Leopard) को वन विभाग की टीम द्वारा बचाया गया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि नासिक (Nashik) में आज बुधवार को वन विभाग की टीम द्वारा तीन से चार साल की एक मादा तेंदुए को बचाया. यह तेंदुआ नासिक के देवलाली कैंप (Deolali Camp) क्षेत्र में पाया गया, जहां से विभाग ने इसका रेस्क्यू किया. जल्द ही वन विभाग द्वारा इसे वापस जंगल में छोड़ा जाएगा. इस मामले को लेकर वन अधिकारी गणेश राव झोले ने एएनआई से बात करते हुए कहा- "नासिक के देवलाली कैंप क्षेत्र में हमारी टीम द्वारा एक मादा तेंदुए को बचाया गया है. यह लगभग 3-4 साल का है और स्वस्थ स्थिति में है, हम एक जंगल में इस जल्द छोड़ देंगे.


इससे पहले सोमवार को वन विभाग पश्चिम ने तेंदुए की खाल की तस्करी के मामले में नासिक से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने सोमवार को कहा: "वन विभाग पश्चिम ने नासिक के इगतपुरी अबोली गांव से तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ा. तेंदुए की खाल के साथ चार आरोपितों को पकड़ा गया है, हम पूछताछ कर रहे हैं और जांच करने की कोशिश करेंगे कि क्या उनके कोई अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं."


गांव में खुले कुंए के अंदर गिरा था तेंदुआ


इससे पहले जून के महीने में महाराष्ट्र के एक गांव में खुले हुए एक कुंए के अंदर तेंदुआ गिर गया था, जिसका वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया था. वन विभाग की टीम द्वारा इस तेंदुए के रेस्क्यू के लिए एक पिंजरे को कुंए में उतार कर उसके अंदर तेंदुए को फंसाकर बाहर निकाला गया था. इस रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल शिकारी जानवर अपना पेट भरने के लिए कभी-कभी इंसानी बस्ती की तरफ आ जाते हैं और वह फिर डर के कारण इधर उधर भागते हैं. 


Mumbai: एनसीपी नेता नवाब मलिक को कोर्ट ने दी किडनी टेस्ट कराने की इजाजत, 12 सितंबर को होगी जांच


Maharashtra: सास ने बंद की TV तो बहू को आया गुस्सा, दांतों से चबा डाली तीन उंगलियां