Bhiwandi Fire: ठाणे के भिवंडी के रहनाल स्थित शाह वेयर हाउस में शुक्रवार को भयानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि 10 गोडाउन इसकी चपेट में आ गए. ये सभी गोदाम केमिकल से भरे हुए थे, जिसकी वजह से इन गोदामों में रह रहकर धमाका हो रहा था. आग की सूचना मिलने के बाद भी घटना स्थल पर केवल एक दमकल की गाड़ी पहुंची है. बताया जा रहा है कि आधा घंटे पहले ठाणे कल्याण फायर विभाग को आग लगने की सूचना दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद आग बुझाने के लिए वहां केवल दमकल की एक गाड़ी पहुंची है.


दो दिन में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना
महाराष्ट्र के ठाणे में आग लगने की लगातार दो दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना हुई है. इससे पहले गुरुवार को रात करीब 9 बजे मुंब्रा बाइपास के पास प्रसिद्ध मुंब्रा देवी मंदिर के पास एक  आवासीय संपत्ति में आग लग गई थी. इस हादसे में चार बकरियों की झुलसकर मौत हो गई थी. ठाणे निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत के मुताबिक, स्थानीय दमकल कर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया. अधिकारी ने बताया कि इस आग में  एक घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और उसमें बंधी चार बकरियां जलकर मर गईं.


ठाणे से लगातार सामने आ रही आग लगने की घटनाएं
पिछले कुछ हफ्तों में ठाणे में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. लगभग एक हफ्ते पहले टिटन अस्पताल के पास स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई थी. इसके अलावा एक बेकरी की दुकान में भी आग लगी थी हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.


वहीं तीन हफ्ते पहले  थाणे के एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में भी कोई घायल नहीं हुआ था. आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुंए का गुबार छा गया था, घने धुएं ने वाहनों की आवाजाही को भी प्रभावित किया था, जिसकी वजह से मजीवाड़ा फ्लाइओवर पर जाम की स्थिति बन गई थी क्योंकि जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी थी यह मजीवाड़ा फ्लाइओवर के किनारे पर स्थित है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: संजय राउत ने महाराष्ट्र पुलिस से कहा- 'सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM फडणवीस के आदेश...'