Mumbai News: मुंबई के पश्चिमी उपनगर जुहू में एक साइबर जालसाज द्वारा कथित तौर पर बॉलीवुड फिल्म वितरक से 2.9 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मामला तब सामने आया जब फिल्म वितरक मनमोहन कपूर (53) ने इस सप्ताह की शुरुआत में जुहू पुलिस थाने में शिकायत की.
उन्होंने कहा कि कपूर को एक मोबाइल फोन उपहार में दिया गया था, जिसका इस्तेमाल उनके बैंक खातों से संबंधित गोपनीय जानकारी जुटाने के लिए किया जाता था. उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपी ने 27 मार्च को कथित तौर पर बैंक कर्मचारी बनकर कपूर से संपर्क किया और उन्हें बिना किसी शुल्क के अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड की पेशकश की.
अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने कुछ औपचारिकताएं पूरी किये जाने के दौरान दावा किया कि कपूर के फोन पर कुछ फीचर सक्रिय नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि इसके बाद फोन करने वाले ने कपूर को 6,800 रुपये मूल्य का एक मोबाइल फोन मुफ्त में भेजा. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पहले ही फोन में एक ऐप इंस्टॉल कर लिया था, जिससे उसे बैंक ओटीपी जैसे गोपनीय विवरण तक पहुंच मिल गई.
अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने जानकारी का इस्तेमाल कर पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकाले और कुछ सामान खरीदा. उन्होंने कहा कि अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है.