Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए आर्थिक मदद की घोषणा के साथ ही मुफ्त सिलेंडर से जुड़ी घोषणा भी की. अजित पवार ने राज्य की 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं के लिए 1500 रुपये का मासिक भत्ता दिए जाने से जुड़े वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है.


'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना'


इस योजना को 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' नाम दिया गया है. बता दें कि इस तरह की योजना बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में भी लागू है जिसमें महिलाओं को वित्तीय मदद दी जाती है. 


पांच सदस्यों वाले परिवार को तीन मुफ्त सिलेंडर


वित्त मंत्री अजित पवार ने आगे कहा कि इस योजना को जुलाई में लागू किया जाएगा. अजित पवार ने बताया कि इस योजना के लिए बजट से 46000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अन्य कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री पवार ने कहा कि पांच सदस्यों वाले परिवार को हर साल मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. ये योजनाएं ऐसे समय में लाई गई हैं जब अक्टूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. 


किसानों के लिए भी ऐलान


महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में कपास और सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को बोनस देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा, ''हम राज्य में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए किसानों को बोनस के रूप में प्रति हेक्टेयर 5000 रुपये देंगे.' अजित पवार ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर पांच रुपये  बोनस दिया जाएगा.


महाराष्ट्र सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौत पर मुआवजे की राशि बढ़ा दी है. अब मृतक के परिजोनों को 20 लाख रुपये की जगह 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को मिली जमानत पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?