Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक बयार तेजी से बह रही है और इसी बीच नेताओं की बयानबाजी भी तीखी होती जा रही है. महाराष्ट्र में अब एक और महिला उम्मीदवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस मामले में शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
दरअसल, विक्रोली विधायक सुनील राउत ने एकनाथ शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. कैंडिडेट सुवर्णा करंजे पर बयान देते हुए सुनील राउत ने उन्हें 'बली का बकरा' बताया और कहा कि इसका वध 20 नवंबर को किया जाना चाहिए. इसके बाद सुवर्णा करंजे ने विक्रोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह बयान महिलाओं का अपमान करने वाला है. महिला उम्मीदवार की शिकायत पर पुलिस ने सुनील राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
उद्धव ठाकरे से तीसरी बार मिला टिकट
सुनील राउत विक्रोली सीट से दो बार के विधायक हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने उन्हें तीसरी बार भी टिकट दिया है. अब सुनील राउत केवल विधायक बनने की नहीं, बल्कि मंत्री बनने की भी उम्मीद लगाए बैठे हैं. उनके सामने एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार सुवर्णा करंजे चुनावी मैदान में हैं, जिनको राउत ने 'बली का बकरा' कहा है.
अरविंद सावंत पर भी लगा था आरोप
हाल ही में शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत पर भी महिला प्रतिद्वंद्वी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. उन्होंने मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'रिजेक्टेड' बताया था. शाइना एनसी की शिकायत पर अरविंद सावंत के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. वहीं, यूबीटी नेता ने बीते शनिवार (2 नवंबर) को इस मामले में माफी मांगी थी.
अरविंद सावंत का कहना था कि उन्होंने अपने जीवन में किसी महिला का अपमान नहीं किया, लेकिन राजनीतिक कारणों से अब उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और इस मसले को बेवजह तूल दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म, 288 सीटों पर मैदान में 4140 प्रत्याशी