Fire In Maharashtra Ashok Mill: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित धारावी इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थानीय अशोक मिल परिसर में आग लग गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई. बीएमसी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आग बिजली के तारों, बिजली के प्रतिष्ठानों, मशीनरी और कपड़ों तक फैल गई. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर आग से बुझाने के काम में जुटी थी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मुंबई में धारावी स्लम कॉलोनी में स्थित कुछ कपड़ा इकाइयों में आग लगने से 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.


दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि अशोक मिल परिसर में दो मंजिला इमारतों के भूतल पर स्थित कम से कम चार से पांच इकाइयां आग से प्रभावित हुईं है. आग दोपहर में लगी थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि आग बिजली के तारों, बिजली के प्रतिष्ठानों, मशीनरी और परिधान इकाइयों में कपड़ों तक ही सीमित थी.



आग बुझाने के अभियान के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर एक बाथरूम में एक महिला फंसी मिली. उन्होंने कहा कि उसे सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा कि यह लेवल 1 की आग थी. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, स्तर I की आग को मामूली आपातकालीन कॉल माना जाता है. अधिकारी ने कहा कि दमकल की चार गाड़ियां, तीन जंबो टैंकर और दमकल की दो बाइकें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, आग पर काबू पाया जा रहा है. 


बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार को वसई रेलवे स्टेशन के पास बस डिपो में वसई विरार नागरिक परिवहन सेवा की चार बसें आग में जलकर खाक हो गईं. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


 


इसे भी पढ़ें:


Aurangabad: कुत्ते के भौंकने पर शख्स को आया गुस्सा, सिर पर दे मारा पास में रखा फावड़ा, मौत, केस दर्ज