Maharashtra Fire News: महाराष्ट्र के पुणे में आग लगने की खबर सामने आई है. पुणे रेलवे जंक्शन यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के कोच में आग लग गई. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. आग पर काबू पा लिया गया है. पुणे रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रेनें रुकी हुई हैं. इस यार्ड में ट्रेनों की सफाई की जाती है. रात करीब दो बजे जंक्शन यार्ड पर रुकी ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग लगने की खबर सामने आई है. जैसे ही आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिली वो तुरंत मौके पर पहुंचे.
घटनास्थल पर टैंकर मौजूद है. दमकल कर्मियों ने पानी से आग पर काबू पा लिया है. ट्रेन यार्ड में रुकने के कारण कोई यात्री नहीं था. आग से एक कोच पूरी तरह जल गया है और दो कोच में आग लग गई है. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.
आग लगने का वीडियो आया सामने
पुणे फायर ब्रिगेड के एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “हमने चार फायर टेंडर और कई टीमें मौके पर भेजी थीं. हमने रेलवे से बगल के डिब्बों को तुरंत अलग करने का अनुरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप आग को फैलने से रोका गया. "पड़ोसी डिब्बों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ." आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुणे डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी रामपॉल बारपग्गा ने कहा, “अनफिट कोच पुणे रेलवे स्टेशन के वॉशिंग यार्ड के पास खड़े थे. इनमें से एक में आग लग गई. हम आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं.”