Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया राहुल गांधी ने अपना भाषण खत्म होने के बाद फ्लाइंग किस दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की महिला सांसदों ने स्पीकर के पास जाकर शिकायत भी दी है. उनका ये एटीट्यूड अच्छा नहीं था. राहुल गांधी अगर हाउस में आए हैं तो उन्हें सबका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने फ्लाइंग किस तो दिया ही...साथ ही, मणिपुर में भारत की हत्या हुई है, ऐसा बयान देना बहुत आपत्तिजनक है. हमलोगों ने बयान का विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. 


राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबोधन के दौरान कथित तौर पर फ्लाइंग किस प्रदर्शित करने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित भारतीय जनता पार्टी की 20 महिला सांसदों के हस्ताक्षर वाले शिकायत पत्र में कहा गया है, ‘‘ हम आपका ध्यान आज सदन में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से संबंधित एक घटना की ओर दिलाना चाहती हैं. सदस्य ने अभद्र आचरण प्रदर्शित किया और केंद्रीस मंत्री एवं सदन की सदस्य स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र भावभंगिमा प्रदर्शित की जब वह सदन को संबोधित कर रही थीं.’’     



Maharashtra: 'हिंदू राष्ट्र' पर कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान पर संजय राउत बोले- 'इसका मतलब है कि पहले से...'


बीजेपी की महिला सांसदों ने मांग की कि सदस्य (राहुल) के ऐसे अभद्र आचरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने न केवल सदन में एक महिला सदस्य को अपमानित किया है बल्कि इस सदन की गरिमा को कम किया है.  लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली महिला सांसदों में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी सहित पार्टी सांसद रेखा वर्मा, देवश्री चौधरी, संघमित्रा मौर्य, अपराजिता सारंगी, प्रतिभा भौमिक आदि शामिल हैं.