Food Poisoning: महाराष्ट्र के धुले में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए ट्रेनी पुलिसकर्मी, 100 से अधिक की बिगड़ी तबीयत
Maharashtra Food Poisoning: महाराष्ट्र के धुले में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से ज्यादा ट्रेनी पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए हैं. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
Food Poisoning News: उत्तर महाराष्ट्र के धुले शहर में गुरूवार शाम को एक सौ से अधिक प्रशिक्षु पुलिसकर्मी संभवत: विषाक्त भोजन (Food Poisoning) करने से बीमार हो गए, हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 633 छात्रों में से लगभग 110 ने विषाक्त भोजन के कारण होने वाली समस्याओं की शिकायत की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें तुरंत भाऊसाहेब हीरे सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन सभी की हालत स्थिर है.
महाराष्ट्र में फूड पॉइजनिंग की हालिया घटना
21 फरवरी, 2024 की रात को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बड़े पैमाने पर फूड पॉइजनिंग की घटना हुई थी. यह घटना लोनार के सोमथाना गांव में एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक आयोजन 'हरिनाम सप्ताह' के आखिरी दिन के दौरान हुई थी.
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने के बाद महिलाओं और बच्चों समेत 300 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गये. प्रसाद खाने के बाद उन्हें पेट दर्द, मतली और उल्टी की शिकायत हुई. स्थानीय अस्पताल में बिस्तरों की कमी के कारण, कई रोगियों का इलाज सड़क पर पेड़ों पर रस्सियों से लटकाई गई सलाइन की बोतलों से किया गया.
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, सभी रोगियों की स्थिति स्थिर बताई गई और उनमें से अधिकांश को अगले ही दिन छुट्टी दे दी गई. फूड पॉइजनिंग का कारण का पता करने के लिए 'प्रसाद' के नमूनों को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भी भेजा गया था.
फूड पॉइजनिंग के लक्षण?
जी मिचलाना, उल्टी करना, दस्त, पेट में ऐंठन, भूख में कमी, हल्का बुखार, कमजोरी और सिरदर्द शामिल है.
क्या हो सकते हैं गंभीर लक्षण?
दो दिनों से अधिक समय तक रहने वाला गंभीर दस्त, तेज बुखार, बोलने या देखने में दिक्कत होना और पेशाब में खून आना शामिल है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाविकास अघाड़ी की बैठक आज, सीट बंटवारे पर बनेगी बात या फिर मिलेगी नई तारीख?