मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) से ट्रेन का सफर करने वालों यात्रियों को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रही है. रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की देश के अन्य हिस्सों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी होगी क्योंकि नॉर्थ भारत के लिए लगभग 25 नई आउटस्टेशन ट्रेनों के 2023 में चालू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही दो नए आउटस्टेशन ट्रेन टर्मिनल भी बनाए जा रहे हैं. नवी मुंबई में कलंबोली की भी अगले साल तैयार होने की उम्मीद है. इसके साथ ही जोगेश्वरी में आउटस्टेशन ट्रेनों के लिए दो प्लेटफॉर्म भी बनने हैं.


हलांकि अभी पश्चिम रेलवे अभी भी उन पर काम शुरू करने से पहले रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार कर रहा है. बता दें कि इस समय शहर के विभिन्न टर्मिनलों से 462 आउटस्टेशन ट्रेनें चल रही हैं. अब इन ट्रेनों के चलने के बाद यह संख्या 487 हो जाएगी. नवी मुंबई में रहने वाले एक यात्री को आउटस्ट्रेशन ट्रेनों में चढ़ने के लिए कल्याण, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) या ठाणे का सफर करना पड़ता है. 


अब कलंबोली आउटस्टेशन टर्मिनल नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बिहार जाने वाली ट्रेनों के लिए भी यात्रा के लिए हॉल्ट बनेगा. न्यू जोगेश्वरी प्लेटफॉर्म से गुजरात और राजस्थान जाने वाली नई ट्रेनों को पूरा करने की उम्मीद है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा नई आउटस्टेशन ट्रेन टर्मिनस पर काम चल रहा है और समय सीमा के भीतर पूरा हो जाएगा. ट्रेन टर्मिनस न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाएगा बल्कि यात्री शहर की यात्रा को भी कम करेगा.


Mumbai News: सी लिंक के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक ने मारी ऑटो में टक्कर, ड्राइवर का कटा सर दूर जा गिरा


वहीं पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा पश्चिम रेलवे ने जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन पर कुल मिलाकर 530 मीटर लंबी दो रेलवे लाइनों का निर्माण किया है. कलंबोली में नए टर्मिनल में कलंबोली और पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच दो रेलवे लाइनें, एक आउटस्टेशन ट्रेन भवन, एक ट्रेन रखरखाव शेड के अलावा फुट ओवर ब्रिज का विस्तार और नए निर्माण और यात्रियों के लिए एक सबवे भी शामिल किया जाएगा.


Raj Thackeray Ayodhya Visit: भारी विरोध के बीच राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित! 5 जून को था कार्यक्रम