Salil Ankolas Mother Death News: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की लाश पुणे में उनके फ्लैट में मिली है. पुलिस के मुताबिक, गले पर जख्म के निशान हैं. घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं है. पुलिस जांच कर रही है कि यह मामला हत्या का है या उन्होंने खुद अपने गले पर वार कर आत्महत्या की है.


पुलिस इस मामले में सीनियर एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स की राय ले रही है. पुणे के डेक्कन इलाक़े में 14 नंबर इमारत में माला अंकोला अकेले रहती थीं. वो 77 साल की थीं. घर पर जब नौकरानी पहुंची तो घटना सामने आई.


फेसबुक पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विदाई थी. उन्होंने लिखा, "अलविदा मां." 



सलिल अंकोला का क्रिकेट करियर


सलिल अंकोला बतौर तेज गेंदबाज क्रिकेट के मैदान में उतरा करते थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाद ने महाराष्ट्र और मुंबई के लिए रणजी मैच खेले. अपने करियर में उन्होंने फर्स्ट क्लास के 54 मैच खेले. क्रिकेट करियर में उन्होंने कुल 251 विकेट अपने नाम किए. 


सलिल अंकोला ने 1997 में क्रिकेट से लिया संन्यास


सलिल अंकोला ने 1997 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. क्रिकेट से संन्यास लेने के दौरान इनकी उम्र 27 साल के करीब थी. सलिल ने महाराष्ट्र के साथ अपने क्रिकेट लाइफ की शुरुआत की थी. साल 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था. अंकोला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का भी हिस्सा बने थे. उन्होंने साल 1996 में वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था.


क्रिकेट से संन्यास लेने और फिर इस क्षेत्र में करियर खत्म होने के बाद सलिल अंकोला ने अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमाया. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्टिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी कदम रखा और कुछ धारावाहिकों में काम कर एक्टिंग की अपनी प्रतिभा को निखारने की कोशिश की. 


ये भी पढ़ें:


ऐतिहासिक किलों पर नशा करने वालों की खैर नहीं, होगी जेल, शिंदे सरकार का फैसला