Devendra Fadnavis Covid Report: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस अब कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. कोविड-19 जांच में गुरुवार को वह निगेटिव पाये गये. उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गये थे और वह घर में ही भर्ती थे. बीजेपी नेता पिछले शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लातूर गये थे, और अगले दिन आरटी-पीसीआर जांच में वह कोविड संक्रमित पाए गए थे.
बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा उनका इलाज चल रहा था और इसका अच्छा असर दिख रहा था. उनकी आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट आज गुरुवार को निगेटिव आई. बीजेपी नेता ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा- मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं होम आइसोलेशन में हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं, जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह कोविड टेस्ट कराएं.
दूसरी बार हुए थे फडणवीस कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले फडणवीस अक्टूबर 2020 में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि फडणवीस ने कोविड पॉजिटिव के बाद भी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कार्य करना नहीं छोड़ा. क्योंकि उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की मुंबई कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण 'रणनीति' बैठक में डिजिटल रूप से भाग लिया. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2701 नए मामले सामने आए. जो चार महीने बाद एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक केस रहे.