Maharashtra Politics: 'BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम अशोक चव्हाण', शिवसेना विधायक के दावे पर क्या बोले कांग्रेस नेता
Shiv Sena MLA Sanjay Shirsat: शिवसेना गुट के विधायक संजय शिरसाट के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. शिरसाट के दावे का कांग्रेस नेता ने खंडन कर दिया है.
![Maharashtra Politics: 'BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम अशोक चव्हाण', शिवसेना विधायक के दावे पर क्या बोले कांग्रेस नेता Former maharashtra CM Ashok Chavan will join BJP Shiv Sena MLA Sanjay Shirsat claims know Congress leader reaction Maharashtra Politics: 'BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम अशोक चव्हाण', शिवसेना विधायक के दावे पर क्या बोले कांग्रेस नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/2dc7fe0ddde39a95032ba48135b354031680582493546359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Chavan Reaction on Shiv Sena MLA Sanjay Shirsat Claim: शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होंगे. शिरसाट ने दावा किया कि चव्हाण की महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और सहयोगी बालासाहेब थोराट के साथ नहीं बन रही है. वहीं, शिरसाट के दावों को खारिज करते हुए चव्हाण ने कहा कि उनके (शिवसेना विधायक के) बयानों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. चव्हाण ने कहा कि शिरसाट खुद उद्धव ठाकरे गुट में वापस चले जाएंगे, क्योंकि एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा.
शिरसाट का बयान
शिरसाट के दावे के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. संजय शिरसाट ने कहा, “कांग्रेस में ही कोई एकमत नहीं है. अशोक चव्हाण और नाना पटोले की नहीं बनती. यहां तक कि बालासाहेब थोराट और नाना पटोले की भी नहीं बनती. इसलिए कई दिनों के घटनाक्रम के आधार पर मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव से पहले अशोक चव्हाण बीजेपी में चले जाएंगे.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद महाविकास अघाड़ी पार्टियों के कई नेता, मंत्री, पदाधिकारी और कार्यकर्ता MVA को छोड़ चुके हैं और बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक और मंत्री संजय शिरसाट का ये बड़ा दावा कितना सच सावित होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
कौन हैं अशोक चव्हाण?
अशोकराव शंकरराव चव्हाण (जन्म 28 अक्टूबर 1958) महाराष्ट्र के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शंकररावजी चव्हाण के पुत्र हैं. वह महाराष्ट्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. उन्होंने 8 दिसंबर 2008 से 9 नवंबर 2010 तक महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है. साथ ही, उन्होंने विलासराव देशमुख सरकार में सांस्कृतिक मामलों, उद्योग, खान और प्रोटोकॉल मंत्री के रूप में कार्य किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)