(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत सड़क हादसे में घायल, डंपर ने कार में मारी टक्कर
Road Accident: इस हादसे में दीपक सावंत को कई चोटें आई हैं. उनकी गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सावंत को इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी-केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना नेता डॉ. दीपक सावंत आज सुबह एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी गर्दन और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. इस हादसे में उनकी गर्दन और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि यह हादसा काशीमीरा में सगनई नाका के पास सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास हुआ. उस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से दीपक सावंत की कार को टक्कर मार दी. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है.
अंधेरी के क्रिटी-केयर अस्पताल में भर्ती कराए गए सावंत
पुलिस के मुताबिक, दीपक सावंत पालघर जिले की मोखड़ा तहसील के सावरदे गांव जा रहे थे जहां हाल ही में दो सप्ताह के अंतराल में दो शिशुओं की कुपोषण से मौत हो गई थी. काशीमीरी पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद घटना स्थल पर एक ट्रैपिककर्मी पहुंचे और तुरंत एक एंबुलेंस की व्यवस्था कर दीपक सावंत को पास ही के एक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन दीवक सावंत ने कहा कि उन्हें अंधेरी के क्रिटी-केयर अस्पताल में भर्ती कराया जाए. पुलिस ने कहा कि इस हादसे में सावंत की कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है जिसकी पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है.
कैसा रहा है दीपक सावंत का राजनीतिक करियर?
बता दें कि शिवसेना नेता दीपक सावंत महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. साल 2000 से लंबे समय तक उन्होंने महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना का प्रतिनिधित्व किया. 2004,2006, 2012 में वह फिर से एमएलसी चुने गए और साल 2014 में उन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कन्याण मंत्री बनाया गया.
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut: क्या शिव सेना बदल रही है, सावरकर विवाद के बाद राहुल गांधी के साथ नजर आए संजय राउत, जानें क्या था मामला