Shamsher Khan Pathan Death News: मुंबई पुलिस के पूर्व ACP शमशेर खान पठान का निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात मसीना हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद खुद की राजनितिक पार्टी अवामी विकास पार्टी बनाई थी. जिसके वो अध्यक्ष थे. मुंबई के पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर खान पठान का आज लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है. पठान 1990 से 2007 तक मुंबई पुलिस बल में बहुत गतिशील और लोकप्रिय कॉप थे. अपनी सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी अवामी विकास पार्टी शुरू की थी.


मसीना अस्पताल में ली अंतिम सांस
सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर खान पठान के निधन से उनके चाहने वालों में गम का माहौल है. उन्होंने शुक्रवार रात मसीना अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली थी. पठान 1990 से 2007 के बीच मुंबई पुलिस में कार्यरत थे. उन्हें एक बहुत ही गतिशील और लोकप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में देखा जाता था. शमशेर खान पठान कई दिनों से बीमार चल रहे थे.


राज्य परिवहन की पहली बस के परिचालक का निधन
महाराष्ट्र में पुणे-अहमदनगर मार्ग पर एक जून 1948 को चलाई गई राज्य परिवहन की पहली बस के परिचालक लक्ष्मण केवटे का बुधवार रात निधन हो गया. वह 99 साल के थे. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि केवटे ने मुंबई से 275 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले के मालीवाड़ा इलाके स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर केवटे के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, “राज्य परिवहन (एसटी) की यात्रा शुरू करने वाले केवटे की जीवन यात्रा भले ही थम गई हो, लेकिन एसटी के इतिहास में उनका काम हमेशा याद किया जाएगा.”


ये भी पढ़ें: Trimbakeshwar: 'ज्ञानवापी की तरह इस मस्जिद का भी...', त्र्यंबकेश्वर में अनिकेत शास्त्री के दावे से मची सनसनी