Sanjay Pandey IPS: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे कांग्रेस में शामिल होंगे. आज (19 सितंबर) शाम 4 बजे मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ की मौजूदगी में पांडे कांग्रेस का हाथ थामेंगे. वो वर्सोवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


लोकसभा चुनाव के समय भी संजय पांडे को लेकर अटकलें थी कि वो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे.


चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा 


1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी पांडे ने 3 मई को कहा था कि वो मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.


महाराष्ट्र के डीजीपी रह चुके पांडे ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में गंभीरता से सोचा, क्योंकि क्षेत्र (मुंबई उत्तर-पश्चिम) के कई नागरिक उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह कर रहे थे. हालांकि बाद में वो मैदान में नहीं उतरे.


बीजेपी ने इस सीट से वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम और कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया था. गायकवाड़ को जीत मिली.


उद्धव ठाकरे के भी करीबी माने जाते हैं संजय पांडे


पूर्व आईपीएस संजय पांडे विवादों में रहे हैं और ED के मामले भी चल रहे हैं. वो उत्तर भारतीय चेहरे के तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे. पूर्व अधिकारी संजय पांडे शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भी करीबी माने जाते रहे हैं.


सीबीआई-ईडी ने संजय पांडे को किया गिरफ्तार


संजय पांडे को 18 फरवरी 2022 को मुंबई पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल काफी छोटा रहा. वो 30 जून को रिटायर हो गए. एक महीने बाद उन्हें एनएसई फोन टैपिंग मामले में जुलाई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें सीबीआई ने सितंबर 2022 में गिरफ्तार किया.


वो करीब पांच महीने जेल में रहे. उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट ने 8 दिसंबर, 2022 को जमानत दी.


Pune CA Death: पुणे में 'वर्कलोड' से 26 साल की CA की मौत, लड़की की मां का बॉस को लिखा ये पत्र कर देगा भावुक