मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर चुनावी मैदान में? उज्जवल निकम और वर्षा गायकवाड़ से हो सकता है मुकाबला
Lok Sabha Elections 2024: मुंबई के पूर्व कमिश्नर संतोष पांडे का कहना है कि कई लोगों ने उनसे आग्रह किया कि लोकसभा चुनाव लड़ें. हालांकि, अभी वह इस पर विचार कर रहे हैं कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 दिलचस्प होता जा रहा है. यहां की मुंबई उत्तर मध्य सीट पर मुकाबला देखने वाला होगा. हाल ही में इंडिया गठबंधन और महायुति दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ और बीजेपी की ओर से उज्जवल निकम इस सीट से आमने-सामने हैं. अब खबर यह आ रही है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.
सूत्रों की मानें तो मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का मूड बना रहे हैं. उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने के लिए मुंबई की उत्तर मध्य लोकसभा सीट चुनी है.
अभी नहीं लिया है फाइनल फैसला
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में संतोष पांडे ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव क्षेत्र में रहने वाले कई नागरिकों ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. हालांकि, वो अभी इस पर विचार कर रहे हैं, कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया है.
बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उज्जवल निकम को दिया टिकट
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने बीते शनिवार (27 अप्रैल) को ही मुंबई की उत्तर मध्य सीट से उज्जवल निकम को उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने सिटिंग सांसद पूनम महाजन का टिकट काट कर उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है. पूनम महाजन इस सीट से दो बार की सांसद हैं. वहीं, उज्जवल निकम 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक थे. इसके अलावा, वह साल 1993 में हुए बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर केस समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं.
कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को दिया मौका
वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उम्मीदवार बनाया है. वर्षा मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. कांग्रेस ने वर्षा को टिकट देने का फैसला ऐसे समय में किया है जब उन्होंने महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर असंतोष जताया था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Elections: प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA की एक और लिस्ट, जानें किस सीट पर किसे मिला मौका?