पूर्व रणजी खिलाड़ी गिरफ्तार, रेलवे यात्री को फर्जी कंफर्म टिकट का मैसेज देकर करता था ठगी
पुणे रेलवे स्टेशन पर फर्जी कंफर्म टिकट का मैसेज भेजकर ठगी करने के आरोपी पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक्शन लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी किस तरह से ठगी को अंजाम दे रहा था.
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने फर्जी कंफर्म टिकट का मैसेज भेजकर यात्रियों को ठगने के आरोप में पूर्व रणजी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सांगली के वाल्वा तालुका निवासी प्रवीण कुमार मधुकर लोंधे के रूप में हुई है.
पुणे रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि 31 साल के लोंधे ने पुणे के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह क्रिकेट खिलाड़ी है. वह पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था और स्टेशन के पास एक लॉज में रह रहा था.
कैसे करता था ठगी?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने कहा, "पूछताछ के दौरान लोंधे ने खुलासा किया कि उसने आईआईटी-जेईई परीक्षा पास की है और वह पुणे के इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट है. पिछले दो महीनों से वो उन यात्रियों को निशाना बनाकर पैसे ठगता था, जिनकी टिकटें कंफर्म नहीं होती थी."
उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को दीपेंद्र रोकाया नाम का यात्री बिना कंफर्म टिकट के नई दिल्ली जाने के इरादे से पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचा. जब वह जनरल टिकट खरीदने के लिए यूटीएस काउंटर पर लाइन में खड़ा था, तो लोंधे ने उससे संपर्क किया और दावा किया कि उसके रेलवे अधिकारियों से संबंध हैं और कंफर्म टिकट देंगे.
टिकट को लेकर हामी के बाद लोंधे ने उसके मोबाइल फोन पर फर्जी टिकट विवरण के साथ एक एसएमएस भेजा, जिससे उसे विश्वास हो गया कि टिकट कंफर्म है. इसके लिए उसने 2000 रुपये दिए.
कैसे हुए खुलासा?
इसके बाद रोकाया ट्रेन में चढ़ गया, जहां कंफर्म टिकट वाले यात्री से उसकी बहस हुई. फिर टीटीई के आने के बाद पता चला कि रोकाया का टिकट फर्जी है. फिर 22 दिसंबर को भी इसी तरह की घटना हुई. तब निरंजन चौधरी नाम के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरपीएफ ने कार्रवाई शुरू की.
इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि जांच के लिए मैं अपनी टीम के साथ यूटीएस काउंटर पर यात्री बनकर खड़ा हुआ. इसी दौरान लोंधे आया और उसे पकड़ लिया गया. जांच में पता चला कि उसने अब तक 12 यात्रियों को ठगा है.
अस्पताल ने मृत घोषित किया, अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी गड्ढे से टकराई एंबुलेंस और जिंदा हो गया शख्स