Maharashtra News:

  लोकसभा चुनाव के बाद जहां राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं, वहीं ऐसा देखा जा रहा है कि नेता सरकार के भीतर ही दलबदल कर रहे हैं. पूर्व विधायक और शिवसेना शिंदे गुट के नेता नितिन पाटिल (Nitin Patil) विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल हो गए. 


एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कन्नड विधानसभा सीट पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी के बीच टक्कर देखने मिल सकती है. कन्नड के पूर्व विधायक नितिन पाटिल आज (29 जुलाई) एनसीपी के अजित पवार ग्रुप में शामिल हो गए हैं. मुंबई में अजित पवार की मौजूदगी में पाटिलने देवगिरी बंगले में प्रवेश किया. पूर्व कन्नड विधायक नितिन पाटिल के कांग्रेस से शिंदे गुट में शामिल होने और अब अजित पवार गुट में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में है. इससे पहले उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट से विधानसभा लड़ने की बात कही थी.


कन्नड में है शिंदे गुट का दबदबा
कन्नड तालुका कृषि उपज बाजार समिति में जहां शिंदे गुट का दबदबा बताया जाता है. 2019 के कन्नड विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता हर्षवर्द्धन जाधव और उद्धव ठाकरे गुट के उदय सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया था. हालांकि नितिन पाटिल को शिंदे गुट से संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था.


नितिन पाटिल के पार्टी बदलने से शिंदे गुट से जाएगी सीट
लेकिन ऐसी चर्चा है कि कन्नड सीट अब शिंदे गुट से लेकर महागठबंधन में अजित पवार गुट के पास चली जाएगी, क्योंकि वह अजित पवार गुट में शामिल हो गए हैं. ऐसे में यहां जाधव बनाम राजपूत बनाम पाटिल का मुकाबला  देखने को मिल सकता है. महाराष्ट्र में अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं जिसके तारीखों का ऐलान सितंबर में होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगी नवनीत राणा? शायराना अंदाज में कहा- 'कई बादल छाने से सूरज का...'