PFI: महाराष्ट्र ATS की बड़ी कामयाबी, पनवेल से गुप्त सूचना के आधार पर PFI के चार कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने गुरुवार 20 अक्टूबर को PFI के 4 मेंबर को महाराष्ट्र के रायगढ़ के पनवेल से गिरफ्तार किया है. कारवाई गुप्त सुचना के आाधार की गई. गिरफ्तार कार्यकर्ताओं से पूछताछ हुई.
PFI: महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने रायगढ़ जिले के पनवेल से प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में प्रतिबंधित संगठन की राज्य विस्तार समिति का एक स्थानीय सदस्य, स्थानीय यूनिट का एक सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.
गुप्त जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी
महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) के अधिकारी ने कहा कि ATS को भारत सरकार के सितंबर में PFI पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पनवेल में संगठन के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में गुप्त जानकारी मिली. ATS सूत्रों ने बताया की , PFI से जुड़े लोग अन्य नाम और एजेंडा बताकर PFI की गतिविधियां जारी रखने का काम कर रहे थे. इसके बाद, ATS की एक टीम ने मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित पनवेल में छापेमारी कर PFI के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया.
मामले में जांच जारी है
ATS के अधिकारी ने कहा कि PFI के चार कार्यकर्ताओं से पूछताछ के बाद, चारों को कठोर गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) एक्ट की धारा 10 के तहत मुंबई में ATS की कालाचौकी इकाई में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.
किन लोगों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में एक PFI का पनवेल सेक्रेटरी है, एक PFI का स्टेट एक्सपांशन कमिटी का सदस्य और दो PFI के कार्यकर्ता है. मोहम्मद आसिफ खान, मोईज मतीन पटेल, अब्दुल रहीम याकूब सय्यद और तनवीर हामिद खान नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को मुंबई के कालाचौकी पुलिस दफ्तर लाया गया. चारो आरोपियों को ATS कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.
इसी हफ्ते मऊ से PFI कार्यकर्ता की हुई है गिरफ्तारी
इसी हफ्ते आजमगढ़ एटीएस (UP ATS) ने मऊ पुलिस (MAU Police) के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई (PFI) के सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी का नाम नासिर कमाल था, जो कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमाराय मोहल्ले का रहने वाला था. आरोपी नासिर कमाल PFI के कई पदाधिकारियों के साथ संपर्क में रहता था. उसने कई बार मस्जिदों में पीएफआई की मीटिंग में भी हिस्सा लिया. आजमगढ़ (Azamgarh ATS) एटीएस पिछले काफी समय से उस पर नजर बनाए हुई थी.
ये भी पढ़ें:Watch: PFI बैन पर भड़के सपा सांसद बर्क, कहा- 'पीएफआई पर पाबंदी तो RSS पर क्यों नहीं', किया ये बड़ा दावा