Maharashtra: पालघर में बड़ा हादसा टला, वसई विरार नागरिक परिवहन सेवा की चार बसें जलकर खाक
Palghar News: अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) में वसई रेलवे स्टेशन (Vasai Railway Station) के पास बस डिपो में मंगलवार को वसई विरार नागरिक परिवहन सेवा (Vasai Virar Municipal Corporation's transport services) की चार बसें (Buses) आग में जलकर खाक हो गईं. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
चार बस जलकर पूरी तरह खाक
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वसई विरार नागरिक परिवहन सेवा की इस्तेमाल में ना लाई जाने वाली चार रद्दी बसें स्टेशन के पास खड़ी थीं. तभी दोपहर के आसपास एक बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पास खड़ी अन्य बसों को भी अपनी जद में ले लिया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी विशाल शिर्के ने कहा कि आग में कुल चार बसें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं.
दमकल विभाग ने जल्द से जल्द आग पर पाया काबू
उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को आग पर काबू करने में 30 मिनट का समय लगा. दमकल विभाग ने जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया वर्ना यह आग पास में खड़ी 20 अन्य बसों में भी लग सकती थी.
'किसी शरारती तत्व ने दिया घटना को अंजाम'
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह आग कैसे लगी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं एक अन्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी शरारती तत्व ने आग की इस घटना को अंजाम दिया है.
इससे पहले BEST की बस में लगी थी आग
हाल फिलहाल में महाराष्ट्र में सार्वजनिक परिवहन की बसों में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है. लगभह 6 दिन पहले बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) की एक गाड़ी में एसवी रोड पर बांद्रा सिग्नल जंग्शन के निकट भीषण आग लग गई थी. जिस समय इस बस में आग लगी थी उस दौरान बस में 20 से 25 यात्री सवार थे. हालांकि सभी यात्रियों को समय रहते बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. गाड़ी के ड्राइवर ने देखा कि गाड़ी के गियरबॉक्स से चिंगारी इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने अलार्म बजा दिया और तभी गाड़ी के कंडक्टर ने समझदारी का परिचय देते हुए पूरी बस को समय रहते खाली करवा दिया.
यह भी पढ़ें: