Maharashtra News: शिवसेना सांसद संजय राउत ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी जनता को असल मुद्दों से भटकाती है और बेकारी के विवादों में उलझाकर रखती है. उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसे मुद्दे हों या फिर रूस-यूक्रेन का युद्ध इससे आम आदमी को इतना प्रभावित नहीं है जितना की मंहगाई से है.
संजय राउत ने कहा कि बीजेपी अक्सर चुनावों से पहले मंहगाई रोकती और फिर इसे बढ़ा देती है. उन्होंने कहा, ''ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं... अब जब चुनाव खत्म हो गए हैं, महंगाई वापस आ गई है. यह बीजेपी का खेल है. असली मुद्दा रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध या फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' या हिजाब नहीं है, यह महंगाई और बेरोजगारी है''.
राज्य में क्या हैं तेल- पैट्रोल के दाम
मुंबई सिटी में आज पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर है. वहीं ग्रेटर मुंबई में आज पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. पुणे में आज पेट्रोल के रेट 111.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.15 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं नासिक में आज पेट्रोल के दाम 112.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.83 रुपये प्रति लीटर है. नागपुर में आज पेट्रोल के दाम 111.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.33 रुपये प्रति लीटर हैं. कोल्हापुर में पेट्रोल के दाम आज 111.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.55 रुपये प्रति लीटर हैं.
यह भी पढ़ें
Mumbai Weather Update: कुछ दिन की राहत के बाद मुंबई में फिर बढ़ेगा पारा, IMD ने जारी की चेतावनी