Gadchiroli-Chandrapur Travel: खुशखबरी! अब निजी बसों में भी टिकट के दाम में महिलाओं को मिलेगी पचास फीसदी की छूट
Maharashtra Bus: गढ़चिरौली-चंद्रपुर ट्रेवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस गढ़चिरौली-चंद्रपुर मार्ग पर निजी यात्रा करने वाली महिलाओं को टिकट की कीमत में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है.
Maharashtra Private Bus Fair for Women: महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए टिकट किराए में पचास फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. इसी तर्ज पर गढ़चिरौली-चंद्रपुर ट्रेवल्स एसोसिएशन द्वारा निजी बसों में भी महिलाओं को 50 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया गया है. आज एसोसिएशन ने बताया कि गुड़ी पड़वा से टिकट की नई दरें लागू हो जाएंगी. राज्य सरकार ने राज्य परिवहन निगम की ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए टिकट किराए में 50 फीसदी की छूट की घोषणा करते हुए प्रशंसा की.
महिलाओं को आज से ही मिलेगा लाभ
यह फैसला भी घोषणा के दिन से ही लागू हो गया था. इससे एसटी बसों में महिलाओं की बढ़ती भीड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखने लगी. इससे निजी यात्री वाहनों में महिला यात्रियों की संख्या कम हो गई. इसके समाधान के लिए गढ़चिरौली-चंद्रपुर ट्रेवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस गढ़चिरौली-चंद्रपुर मार्ग पर निजी यात्रा करने वाली महिलाओं को टिकट की कीमत में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. इससे संस्था के सदस्य राजू कावले ने विश्वास जताया है कि निजी बसों में महिला यात्रियों की संख्या भी पहले के स्तर पर लौट आएगी.
फडणवीस ने किया था एलान
बता दें, महिला यात्रियों को 17 मार्च से महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) द्वारा चलाई जाने वाली सभी प्रकार की बसों के टिकट पर 50 फीसदी रियायत देने की घोषणा की थी. एमएसआरटीसी द्वारा प्रेस रिलीज में कहा गया था कि महिला सम्मान योजना के तहत लाभ बढ़ाया जाएगा और महाराष्ट्र सरकार निगम को रियायत राशि की प्रतिपूर्ति करेगी. 9 मार्च को 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने सार्वजनिक परिवहन निकाय की बसों में सभी महिला यात्रियों को 50 फीसदी रियायत देने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: Raj Thackeray Statement: गुड़ी पड़वा पर राज ठाकरे करेंगे रैली, इन मुद्दों का कर सकते हैं जिक्र