Naxalites Attack in Gadchiroli: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक खनन परियोजना का समर्थन करने पर नक्सलियों ने एक गांव के प्रमुख की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ग्रामीणों को भी पीटा. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरूवार रात जिले के एटापल्ली तहसील के टिटोला गांव में हुई. हथियारबंद नक्सलियों ने गांव के प्रमुख लालसू वेलदा (63) के घर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों की पिटाई भी की. मृतक का बेटा पुलिसकर्मी है.


खनन परियोजना का समर्थन करने का आरोप
अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्रामीणों पर यहां से 200 किलोमीटर दूर हेद्रि में सूर्जागढ़ लौह अयस्क खनन परियोजना का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मिले एक पर्चे में नक्सलियों की गढ़चिरौली डिवीजन कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और खनन परियोजना का समर्थन करने के लिए हेद्रि के उपाधीक्षक तथा स्थानीय नेताओं पर उंगली उठाई है. अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों ने यह भी चेतावनी दी कि आदिवासी अपने संसाधनों की रक्षा के लिए भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं और उनके हितों के खिलाफ काम करने वाले लोगों को परिणाम भुगतने होंगे. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस ने जिले में सुरक्षा उपाय तेज कर दिए हैं और घटना की जांच की जाएगी.


गढ़चिरौली में कुछ दिन पहले की ये घटना
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बीते गुरुवार को संदिग्ध नक्सलियों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी, यह घटना जिले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे के एक दिन बाद हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर भामरागढ़ के लहेरी गांव के दिनेश पुसु गावड़े की पेंगुंडा में हत्या कर दी गई, जहां वह बुधवार को एक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर एक नोट छोड़ा गया था, जिसमें मृतक पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'मैं शिकायत करने के लिए अमित शाह से...', महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर क्या बोले डिप्टी CM अजित पवार?