Gadchiroli News: शहरों की सुख-सुविधा से दूर ग्रामीण लोगों को अभी भी किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसका उदाहरण महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले के एक दूरदराज के गांव में देखने को मिला. यहां एक युवक की क्षय रोग से मौत हो गई थी, परिवार ने बहुत कोशिश की लेकिन एम्बुलेंस (Ambulance) नहीं मिला, मजबूर होकर इस परिवार को युवक के शव को खाट पर बांधकर बाइक से घर लाना पड़ा. हालांकि जिला अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि शव को थोड़ी ही दूर ले जाया गया था और तब तक एम्बुलेंस पहुंच गई थी.
23 वर्षीय युवक गणेश तेलामी बामरागढ़ा तालुका के कृष्णर गांव का निवासी था और वह क्षय रोग का मरीज था. इलाज के दौरान 20 जुलाई को एक प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई. जब उस युवक के परिवार को शव को अस्पताल से ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली, तो उन्होंने शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाने के लिए दोपहिया वाहन पर एक लकड़ी की खाट बांध दी. वहीं, एक वरिष्ठ जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि परिवार शव वाहन या एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से संपर्क नहीं कर पाया और इसके बाद शव को अपने दम पर ले जाने का फैसला किया.
स्वास्थ्य विभाग ने मदद को लेकर किया यह दावा
हालांकि, पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस के एक वाहन ने जैसे ही दोपहिया वाहन पर शव को देखा, तुरंत ही तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन किया और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए कहा. अधिकारी ने बताया कि अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एम्बुलेंस शव को एक सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा और फिर 17 किलोमीटर दूर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अधिकारी का कहना है कि इस दूरस्थ इलाके में मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था ठीक नहीं है इसलिए शायद परिवार ने शव को अपने दम पर ले जाने का फैसला किया होगा. हालाांकि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली जरूरी सहायता पहुंचाई गई.
ये भी पढ़ें-
CM पद को लेकर अजित पवार ने अपने नेताओं को दी हिदायत, कह दी ये बड़ी बात