Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में ‘माओवादी शहीदी सप्ताह’ के बीच नक्सलियों के समर्थन में बैनर लगाने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार देर रात को दमरांचा इलाके में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक ‘शहीदी दिवस’ मनाते हैं और इस दौरान नक्सली स्मारक का निर्माण तथा सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रयास करते हैं.


गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने इस दौरान नक्सलियों द्वारा किसी हिंसक वारदात को रोकने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. गढ़चिरौली पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर मौजा कमलापुर में दमरांचा मुख्य सड़क से इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे प्रतिबंधित संगठन के बैनर लगा रहे थे. इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें आठ अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.


Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार जल्द, सीएम शिंदे के गुट को मिल सकते हैं इतने मंत्री पद


ठाणे में बिल्डर की गोली मारकर हत्या


ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में शुक्रवार को एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपराह्न करीब तीन बजे दोनों भाइयों के कार्यालय के पास चार अज्ञात लोग एक कार में पहुंचे और बिल्डर तुषार गुंजाल की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उनका भाई गणेश गोली लगने से घायल हो गया. ठाणे शहर के पुलिस प्रवक्ता सुधाकर हुंबे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू हो गई है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम तैयार है.


Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार न होने पर शरद पवार ने साधा निशाना, सीएम शिंदे के लिए कही ये बात