Shiv Sena MP Gajanan Kirtikar on BJP: शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने रविवार को कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपने बल पर शासन नहीं कर सकती और उसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन करना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल पार्टी में विभाजन के कारण शिवसेना के वोट विभाजित हो गए थे, लेकिन मतदाताओं के भरोसे को फिर से जीता जा सकता है.
कीर्तिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीजेपी अपने बल पर महाराष्ट्र में शासन नहीं कर पाई और न कर पाएगी. इसे शिवसेना के साथ गठबंधन करना होगा क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन (शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी) के पास प्रतिबद्ध वोट बैंक है.’’
शिवसेना सांसद का दावा
मुंबई से सांसद कीर्तिकर ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में कोई भी एक दल अपने बल पर शासन नहीं कर सकता, चाहे वह बीजेपी हो, शिवसेना या एनसीपी (NCP) हो. उन्होंने दावा किया, ‘‘एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने बल पर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.’’ शिवसेना संसदीय दल के नेता ने शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह लोगों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं.
कौन हैं शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर?
गजानन कीर्तिकर शिवसेना नेता हैं और मुंबई में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार सांसद हैं. वह 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस के गुरुदास कामत को 1,83,028 मतों के अंतर से हराकर 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए और 2019 में संजय निरुपम के खिलाफ जीत हासिल की. गजानन कीर्तिकर ने स्थानीय निवासियों को नौकरी दिलाने में मदद करने के लिए स्थानिय लोकाधिकार समिति की शुरुआत की.
मुंबई में जोगेश्वरी में एसआरपीएफ ग्राउंड के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. भारत में कबड्डी का व्यावसायीकरण करने की कोशिश करके इसे बढ़ावा देने की कोशिश में उनके प्रयासों की सराहना की जाती है.