Gajanan Kirtikar Statement: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर तमाम नेताओं ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस बीच मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर सांसद गजानन कीर्तिकर ने अपने बेटे अमोल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. 


मुंबई उत्तर पश्चिम शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि "वह 'राज धर्म' का पालन करेंगे और अपने बेटे अमोल के खिलाफ प्रचार करेंगे." अमोल को उद्धव गुट की शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में खड़ा किया है.


गजानन कीर्तिकर को लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट नहीं मिला है. वो दो बार के सांसद रह चुके हैं. उन्होंने फैसला किया है कि वह रवींद्र वायकर के पक्ष में वोट मांगेंगे. वायकर को एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से मैदान में उतारा है.


वायकर जिस दिन अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे उस दिन गजानन कीर्तिकर भी साथ में मौजूद थे. रविन्द्र वायकर भी इससे पहले उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी थे. हाल ही में उन्होंने शिंदे गुट में एंट्री ली है.


कीर्तिकर ने पीटीआई को बताया, "मैं धर्म संकट में हूं. लेकिन मैं राज धर्म का पालन करूंगा क्योंकि मैं मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली सेना से हूं. मैं वायकर के लिए प्रचार करना शुरू करूंगा, कीर्तिकर चार बार विधायक रहे हैं और कई दशक पहले शिवसेना की स्थापना के समय से ही पार्टी के पदाधिकारियों में से एक हैं."


मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई 2024 को मतदान होगा. मतों की गिनती 4 जून 2024 को होगी. इस सीट से शिवसेना ने रवींद्र वायकर को टिकट दिया है. अमोल कीर्तिकर और गजानन कीर्तिकर दोनों ही महाराष्ट्र की राजनीति में जाना-माना नाम हैं.


अमोल कीर्तिकर गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं. उन्होंने चुनाव जीतने का भरोसा जताया है. उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है. दूसरी ओर, गजानन कीर्तिकर एक अनुभवी शिवसेना नेता और मुंबई उत्तर पश्चिम (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से सांसद (एमपी) हैं.


ये भी पढ़ें: डीप फेक वीडियो वायरल करने वालों की खैर नहीं! अब महाराष्ट्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला