Happy Ganesh Chaturthi 2022: श्री गणेश को हिन्दू धर्म में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता माना जाता है. वहीं कल यानि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी भी मनाई जाएगी.  इस दिन पर बप्पा को घर लाया जाता हैं और पूरी भक्ती भावना से उनकी पूजा करते हैं. इसके साथ ही सभी लोग इस दिन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज के जरिए शुभ संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए बप्पा के कुछ स्पेशल संदेश लेकर आए है. जो आप अपने नाथ-रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. नीचे देखिए लिस्ट.......


पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे


लड्डू खा के जो मूषक सवारे


वो जो हैं गणेश देवा हमारे


...............................................


सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,


तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।


रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी


करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी


........................................................


गणेश की ज्योति से नूर मिलता है


सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं


जो भी जाता हैं गणेश के द्वार


कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है


.................................................


गणपति जी का रूप निराला है.


चेहरा कितना भोला भाला है


जब भी आता कोई संकट है


उसे बप्पा ने ही तो संभाला है


नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये


..............................................


गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं


सबके दिलो को सुरूर मिलता है


जो भी जाता हैं गणेश के द्वार


कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है


...................................................


भगवान श्री गणेश की कृपा,


बनी रहे आप हर दम।


हर कार्य में सफलता मिले,


जीवन में न आये कोई गम।


..................................................


आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,


जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,


आखिर सबसे पहले आकर,


हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी


गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया


..........................................................


गणेश की ज्योति से नूर मिलता है


सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं


जो भी जाता हैं गणेश के द्वार


कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है


Ganesh Chaturthi 2022: 31 अगस्त को रवि योग में मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, 19 साल बाद बना यह शुभ संयोग