Lalbaugcha Raja: महाराष्ट्र में गणेश उत्सव काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मुंबई की हर गली में बप्पा विराजमान हैं. लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. साल भर इंतजार के बाद बप्पा के फिर से पंडालों में दर्शन हो रहे हैं. वहीं मुंबई के सबसे मशहूर गणपति बप्पा यानी लालबाग के राजा का आगमन भी हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी आम से खास हर कोई बप्पा का दर्शन करने जा रहा है. 


लालबाग के राजा के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते है. लाखों की संख्या में आने वाले लोगों ने खूब चढ़ावा भी अपने प्रिय बप्पा को अर्पित किए हैं. इस बार भी बप्पा को खूब चढ़ावा चढ़ाया गया है, जिसमें सिर्फ नगदी, सोने और चांदी के आभूषणों के साथ तरह-तरह की चीजें भी चढ़ाई गई हैं. लोगों की मन्नत पूरी होने पर चांदी का मोदक भी बप्पा को भेंट किया गया है. बता दें कि, गणेश उत्सव के दूसरे दिन लालबाग के राजा की दान पेटी को जब खोला गया तो हर कोई हैरान रह गया. इस दान पेटी में बड़ी संख्या में कैश और सोना-चांदी का चढ़ावा मिला.






10 दिनों तक चलेगा गणेश उत्सव
दरअसल, इस बार गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर से हुई. ये उत्सव 10 दिनों तक चलेगा और 28 सितंबर को गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा. पूरे महाराष्ट्र में इसकी अलग ही धूम दिखाई पड़ती है. मुंबई में लालबाग का राजा सबसे लोकप्रिय गणेश मंडल माना जाता है. बड़े-बड़े सेलिब्रेटी यहां आकर भगवान गणेश का दर्शन करते हैं. इसकी शुरुआत 1935 में चिंचपोकली के कोलियों ने की थी. ये मुंबई के परेल इलाके में स्थित हैं.


लालबाग के राजा के मंडल में लोगों का हुजूम सबसे ज्यादा होता है. माना जाता है कि दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान आम से लेकर खास तक हर कोई इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब होता है. कहा जाता है कि यहां दर्शन करने वाले भक्तों की हर मनोकामना को भगवान गणेश पूरी करते हैं. यहां गणपति बप्पा का दर्शन पाने के लिए गणेश उत्सव के दौरान लोगों की लंबी कतार देखने को मिलती है. दसवें दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है. इसमें भी भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं.



ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: कांग्रेस विधायक वर्षा गायकवाड़ ने की मोदी सरकार की आलोचना, महिला आरक्षण बिल को बताया 'जुमला'