Mumbai News: मुंबई में आज गणपति प्रतिमा विसर्जन (Lord Ganesha Immersion) किया जा रहा है. मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही हैं जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. इसका वीडियो सामने आया है जिसमें चौपाटी पर लोग मुंबईचा राजा यानी गणेश की प्रतिमा को विसर्जित कर रहे हैं.


इसमें देखा जा सकता है कि प्रतिमा को धीरे-धीरे समुद्र के बीचोंबीच ले जाया जाता है. इसके विसर्जन में कई लोग ह्युमन चेन बनाकर मदद कर रहे हैं. जिस वाहन पर यह प्रतिमा है उसे दोनों ही तरफ से रस्सियों से बांधा गया है. यह प्रतिमा काफी विशाल है. इसमें भगवान शिव के कंधे पर उनके बेटे गणेश को बैठा दिखाया गया है. गिरगांव चौपाटी पर इस प्रतिमा के साथ विसर्जन की शुरुआत हुई है. यहं लालबागचा राजा की प्रतिमा को भी लाया जाएगा.






मुंबई में गणेश पूजा बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. यही वजह है कि विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूस को देखते हुए ईद-ए-मिलाद की आधिकारिक छुट्टी अब 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र में दी जाएगी.


पूजा पंडालो से निकल रही झांकी
विसर्जन की तस्वीरें सामने आनी शुरू हो गई हैं. मुंबईवासी अपने-अपने घरों से विसर्जन के लिए निकल रहे हैं. हर जगह ढोल-ताशे बज रहे हैं और रंग-गुलाल छिड़का जा रहा है. मुंबई में विभिन्न पूजा पंडालों से विशाल प्रतिमाओं के साथ झांकी निकली हुई है और तरफ हर्ष और उल्लास का वातावरण है.


श्रद्धालुओं को अब अगले बरस बप्पा के आने का इंतजार
महाराष्ट्र में गणेश पूजा 10 दिन तक चलता है. इसकी शुरुआत 7 सितंबर को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुई और इसका समापन अनंत चतुर्दशी यानी कि आज हो रहा है. विसर्जन के कार्यक्रम में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. उन्हें नाचते-झूमते और ढोल बजाते हुए भी देखा जा रहा है. श्रद्धालु 'गणपति बप्पा मोरया' और 'अगले बरस तुम फिरसे आना' का नारा लगाते हुए चौपाटी की तरफ बढ़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - Vande Bharat Train: महाराष्ट्र को तीन नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात! जान लें क्या है शेड्यूल?