Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर में बहुत जल्द गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की धूम मचने वाली हैं. ये उतस्व 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन शुरू होकर 9 सितंबर तक चलने वाला है. वहीं गणेश उत्सव के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो और कहीं भी जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम करने शुरू कर दिए है. जिसके तहत महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों जैसे गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क समुद्र तट, जुहू चौपाटी, मालवानी और गणेश घाट-पवई में पांच ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. ये कंट्रोल रूम 31 अगस्त से शुरू हो जाएंगे.


गणेश उत्सव के दौरान कई रास्ते किए जाएंगे बंद


वहीं सुरक्षा के इंतजाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस  कहा कि गणेश विसर्जन के दूसरे, पांचवें और दसवें दिन दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक करीब 74 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगी. जबकि 54 सड़कों को वन-वे के रूप में चिह्नित किया जाएगा. इसके साथ ही 57 सड़कें माल के लिए बंद रहेंगी. यात्रियों को सफर में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए  ट्रैफिक पुलिस गणेश जुलूस और विसर्जन के दौरान निगरानी रखने के लिए कई स्थानों पर वॉच टावर लगा रही है और जुलूस की भीड़ को अन्य लोगों से अलग करने के लिए महत्वपूर्ण सड़कों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.


Maharashtra: '50 खोखे-एकदम ओके' महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में भिड़े शिंदे और उद्धव गुट के विधायक, देखें Video


प्राथमिक चिकित्सा केंद्र होंगे स्थापित


संयुक्त पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि, इसके अलावा शहर में मेडिकल सहायता के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे. साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन के लिए लगभग 10,644 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक वार्डन को तैनात किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस विभिन्न गैर-सरकारी निकायों से भी सहायता मांगेगी, जिसमें नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक, अनिरुद्ध की आपदा प्रबंधन अकादमी, आरएसपी शिक्षक, जल सुरक्षा गश्ती, एनएसएस, स्काउट और गाइड के छात्र शामिल हैं,


वहीं मध्य मुंबई में लालबागचा राजा के पास ट्रैफिक की भीड़ और यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अगर जरूर हुआ तो तो विसर्जन के दिनों में ट्रैफिक नियमों के अलावा, अलग अस्थायी यातायात नियम और डायवर्जन भी लागू किए जाएंगे.


Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में अभी नहीं बदलेगा मौसम का रंग, आज भी बारिश को लेकर 11 जिलों में अलर्ट जारी