'फेक खबर की चला रहे फैक्ट्री', पुलिस के वैन में गणेश प्रतिमा रखने के दावे को महाराष्ट्र कांग्रेस ने बताया झूठ
Maharashtra Politics: कर्नाटक से आई एक तस्वीर और वीडियो से महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारियों के हाथ गणेश की प्रतिमा छीनकर पुलिस के वैन में रख दी गई थी.
Maharashtra News: कर्नाटक में गणपति प्रतिमा (Ganesh Idol) को पुलिस वैन में रखे जाने के मामले में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सवाल उठाया था. इस पर अब महाराष्ट्र कांग्रेस उन्हें घेर रही है और उनपर झूठ की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगा रही है.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने 'एक्स' पोस्ट पर दावा किया कि बीजेपी के नेता फर्जी खबर फैलाकर आंदोलन का दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, ''क्या राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री फर्जी खबरों की फैक्ट्री चला रहे हैं? मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पूरे समय केवल एक ही काम कर रहे हैं, वह है लगातार फर्जी खबरें फैलाकर फर्जी कहानी तैयार करना. इससे पहले राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर जो बयान नहीं दिया था, उस पर फर्जी खबर फैलाकर आंदोलन का दिखावा किया था.''
थोराट ने आगे लिखा, ''...और अब कर्नाटक में जो नहीं हुआ उसकी फर्जी खबर फैलाकर राज्य में धार्मिक कलह पैदा करने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश की जनता समझदार है और आपकी फर्जी कहानी के साथ-साथ आपकी सरकार को भी उखाड़ फेंकेगी.''
राज्याचे मुख्यमंत्री आणि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कर्नाटकातील एका घटनेबद्दल खोटी माहिती पसरवून सणासुदीच्या काळात राज्यात धार्मिक तेढ निर्माण करण्याचा प्रयत्न करत आहेत.
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) September 15, 2024
भाजप आणि महायुती फेक नॅरेटिव्ह बनवण्याचा प्रयत्न करत आहे.
अगोदर राहुलजी गांधी यांच्याबद्दल स्वतःच फेक… pic.twitter.com/x19zzl6bku
उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने लिखा, ''राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कर्नाटक की एक घटना के बारे में गलत जानकारी फैलाकर त्योहारी सीजन के दौरान राज्य में धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी और महायुति एक फर्जी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. पहले तो राहुल जी खुद गांधी जी के बारे में फर्जी खबरें फैलाकर आंदोलन कर रहे थे. अब वे कर्नाटक की एक घटना के बारे में गलत जानकारी देकर फर्जी खबर फैलाकर राज्य में धार्मिक कलह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन राज्य की समझदार जनता इस योजना को सफल नहीं होने देगी. लोग उनका असली चेहरा जानते हैं.''
राज्याचे मुख्यमंत्री आणि उपमुख्यमंत्री फेक न्यूजची फॅक्टरी चालवत आहेत का ?
— Balasaheb Thorat (@bb_thorat) September 15, 2024
सातत्याने खोट्या बातम्या पसरवून फेक नॅरेटिव्ह तयार करणे एवढेच एकच काम मुख्यमंत्री आणि उपमुख्यमंत्री पूर्ण वेळ करत आहेत.
अगोदर राहुल गांधींनी आरक्षणाबाबत जे वक्तव्य केलेच नाही त्याबद्दल फेक न्यूज… pic.twitter.com/BK6gPya572
शिंदे और फडणवीस की इस प्रतिक्रिया पर कांग्रेस का पलटवार
बता दें कि कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन की एक तस्वीर आई थी जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा को पुलिस वैन में रखा हुआ देखा गया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इस दृष्य को कभी नहीं भूलेगी. हम कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की कड़ी निंदा करते हैं. वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने गणेश उत्सव मनाने से रोका और गणपति की प्रतिमा को भी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नॉन-स्टेट बोर्ड अब ग्रेड नहीं बल्कि इस आधार पर करेगा मराठी का मूल्यांकन, 2025-26 सेशन के लिए नए नियम