Gas Cylinder Price: नेशनल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (National Oil Marketing Companies) ने आज यानी 1 फरवरी को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि हर महीने की 1 तारीख को भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिलेंडर के नए रेट जारी करती हैं. चलिए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में सिलेंडर की क्या कीमत होगी.


दिल्ली मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत


दिल्ली-1907 रुपये


मुंबई- 1857 रुपये






घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत


वहीं 1 फरवरी को दिल्ली में गैर-सब्सिडी (14.2 किलोग्राम) इंडेन घरेलू सिलेंडर की दर 899.50 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली के समान 899.50 रुपये ही होगी. चलिए जानते हैं अन्य राज्यों में क्या है घरेलू गैस सिलेंडर की कीम



  • दिल्ली- 899.50 रुपये

  • मुंबई-899.50 रुपये

  • पटना- 998 रुपये

  • चंडीगढ़- 909 रुपये

  • गुड़गांव- 908 रुपये

  • रांची-  957 रुपये

  • जयपुर- 903.50 रुपये

  • भोपाल-905.50 रुपये

  • नोएडा- 897.50 रुपये

  • रायपुर- 971 रुपये


ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें लेटेस्ट रेट्स 
अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाते हैं. 


ये भी पढ़ें


Delhi Riots: दिल्ली में साजिश के तहत करवाए गए थे दंगे, कोर्ट ने पुलिस के ‘साइलेंट प्लॉट’ एंगल पर कसा तंज


Delhi News: कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारी के मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, सीएम केजरीवाल ने दिए ये निर्देश