Ghatkopar Hoarding Case: मुंबई के घाटकोपर में कुछ समय पहले होर्डिंग गिरने से कई लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद विवादों में आए निलंबित आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद की मुसीबत और बढ़ सकती है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने खालिद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि मुंबई अंधेरी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को खालिद के खिलाफ एक शिकायत पिछले महीने की थी. ख़ालिद पर रेलवे की ज़मीन पर होर्डिंग लगाने की अनुमति देने के संबंध में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. शिकायतकर्ता का दावा है कि उसने ख़ालिद को 30 लाख रुपये नकद और 8000 USD उनकी USA यात्रा के लिए दिए थे. यह शिकायत 7 मई 2024 को डीजीपी रश्मि शुक्ला को भेजी गई थी.
लापरवाही के चलते हुआ था होर्डिंग हादसा
आपको बता दें कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद ख़ालिद को पिछले महीने डीजीपी के कार्यालय की एक रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में घाटकोपर होर्डिंग मामले में गंभीर अनियमितताओं को हाइलाइट किया गया था.
महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ACB खालिद के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है.
पैसे के बदले होर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट देने की बात
साकीनाका में रहने वाले एक निजी व्यक्ति द्वारा डीजीपी कार्यालय में दायर शिकायत के अनुसार, ख़ालिद पर रेलवे कमिश्नर के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिकायतकर्ता से 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. शिकायतकर्ता का दावा है कि खालिद ने दादर तिलक ब्रिज, दादर रेलवे पुलिस कॉलोनी, या घाटकोपर में रेलवे परिसर में होर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट देने का आश्वासन दिया और पैसे लिए.
शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि 10 लाख रुपये खालिद के घर पर पहुंचाए गए, जबकि 20 लाख रुपये कैश अर्शद खान को शिवाजी नगर में सौंपे गए, जो कथित रूप से ख़ालिद के करीबी सहयोगी और उनकी पत्नी की कंपनी में डायरेक्टर हैं.
शिकायतकर्ता ने व्हॉट्एप चैट भी दिए
शिकायत में ख़ालिद को दिए गए पैसे और तारीखों के साथ-साथ USA यात्रा और ख़ालिद की खरीदारी के लिए 6000 USD दिए गए. साथ ही USA में ख़ालिद के परिवार के सदस्य के खाते में 2000 USD ट्रांसफर करने का भी दावा किया है. शिकायतकर्ता ने अपनी चार पन्नों की शिकायत के साथ-साथ व्हाट्सएप चैट्स भी अटैच किया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी के पिता समेत दो गिरफ्तार, महिला की हुई थी मौत